सूर्यग्रहण आज,भरत में प्रभावहीन लेकिन जरुर करे ये काम .
भारतीय समय के अनुसार आज दोपहर 12 बजकर 49 मिनट से सायं 4 बजकर 24 मिनट तक सूर्यग्रहण होगा। हालांकि ये भारत में प्रभावहीन होगा और इस वजह से ज्योतिषियों के मुताबिक ग्रहण का सूतक माना नहीं जायेगा। 1 सितम्बर 2016 को खगास सूर्य ग्रहण, क्या होगा राशियों पर प्रभाव? लेकिन फिर भी ग्रहण का असर राशियों पर होगा इसलिए पंडितों के मुताबिक जो लोग ग्रहण को मानते हैं उन्हें पूजा-अर्चना करने के बाद आज गरीबों को दान करना चाहिए और गाय को रोटी खिलानी चाहिए क्योंकि इससे उन्हें सुख और धन-लाभ होगा। जरूर जानिए सूर्य के बारे में कुछ खास और रोचक बातें.. कुशग्रहणी अमावस्या वैसे भी भादो की अमावस्या को कुशग्रहणी अमावस्या कहते हैं। इस दिन विशेष तौर पर लोग दान-पुण्य करते है जिससे कि साल भर से आ रही उनकी सारी परेशानियों का अंत हो जाये। कई जगहों जैसे काशी और इलाहाबाद में लोग आज गंगा जी के किनारे हवन भी करते हैं ताकि पापों का विनाश हो और सुख-शांति घर आये।