पत्रकार सुरक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन ,सांकेतिक धरना व शोकसभा
पत्रकारों की हत्या के विरोध में एनयूजेआई के तत्वधान मे में काला पट्टी बांध सांकेतिक धरना व पत्रकार सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. मृतक की आत्मा की शांति के लिए डो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गयी . हमारे पत्रकार शहीद हुए है उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी .उक्त बातें धरना के दौरान एनयूजेआई अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा ने कहीं .इस दौरान पत्रकारों का एक शिष्टमंडल ने अनुमण्डल पदाधिकारी श्री प्रकाश को ज्ञापन राज्यपाल के नाम से दिया .ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी है कि आरा के पत्रकारों के हत्यारे जो बाकी बचे है उनकी गिरफ्तारी अविलंब की जाए तथा पत्रकारों से संबंधित सभी मामलों का स्पीडी ट्रायल किया जाए. पीड़ित पत्रकारों के परिवार को 25-25 लाख रुपये मुआवजा के साथ साथ एक आश्रित को सरकारी नौकरी व बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया करायी जाए। बिहार पत्रकार सुरक्षा कानून बना कर अविलंब लागू कर जरूरतमंद पत्रकारों के मांग पर शीघ्र शस्त्र अनुज्ञप्ति प्रदान किया जाए. मौके पर रामपुकार सिंह, धनंजय कुमार मिश्रा, अनिल कुमार, नूतन चंद्र त्रिवेदी, जय प्रकाश गुप्ता,जयनारायण प्रसाद, जितेंद्र कुमार, अशोक सिंह, दीपक अग्निरथ, अमरदीप गुप्ता, राजेश केशरीवाल, ऋषिकेश आज़ाद, अभिषेक पांडेय, संदीप कुमार, अनिकेत कुमार सिंह, नवीन सिंह, लव कुमार चौबे,पप्पु कुमार गिरी, रवि रंजन वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, एम. कुमार, राकेश कुमार, अर्जुन तिवारी, सुबोध कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, अनुज कुमार, संजय कुशवाहा व तरुष कुमार उपस्थित थे.