नगर व प्रखंड स्तरीय जदयू की बैठक
शहर स्थित पटेल पथ जदयू कार्यालय में जदयू प्रकोष्ठ की बैठक नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई .बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संचालित सात निश्चय योजना पर विमर्श किया गया. साथ हीं सदस्यता अभियान ,बाल विवाह जैसे मुद्दों पर भी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गयी .उधर नीतीश सरकार के शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया .दहेज़ प्रथा समाज के लिए कोढ़ है इसको जब तक जड़ से समाप्त नही किया जाएगा यह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जाएगा उक्त बातें जदयू नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही . मौके पर जिला सचिव सौरभ राव ,नगर निकाय अध्यक्ष पुरषोतम कुमार ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अशहाब आलम ,नगर उपाध्यक्ष शैलेश कुमार गुप्ता ,महबूब रब ,आनंद कुशवंशी ,दुर्गेश कुमार ,छोटेलाल चौरसिया ,आमोद कुमार ,योगेश कुशवाहा , श्याम कुमार आर्य मुकेश कुमार ,कुणाल कुमार ,जगदीश साह ,विजय कुमार नवलकिशोर साह ,मनुरंजन ,कुमार सिंह ,सूरज कुमार उपस्थित थे .उधर पटेल पथ में जदयू प्रखंड कमिटी की बैठक युवा नगर अध्यक्ष सुमित सर्राफ की अध्यक्षता में हुई .उन्होंने जदयू के सदयस्ता अभियान को बढ़ाने का बल दिया .जबकि किशोरी पटेल ने समाजिक कुरुतिओं को दूर करने का आग्रह किया .इस दौरान विश्वजीत पटेल ,शाहिद हुसैन ,चन्द्रशेखर गुप्ता ,अनुज सर्राफ ,मुन्ना पटेल ,मुकेश कुशवाहा ,विनोद पटवा ,विवेक माया ,उपेन्द्र कुमार ,सन्नी पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे .