डॉक्टर से मांगी रंगदारी ,परिवार दहशत मे
डॉक्टरों ने जताया आक्रोश ,गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन किचेतावनी
रक्सौल डेली : शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर राजीव रंजन से अपराधियों ने रंगदारी मांग कर सनसनी फैला दी है .डॉक्टर के मोबाइल फोन पर रंगदारी मांगी गयी है.और पूरा न होने पर जान से मारने कि धमकी मिली है .इस सम्बंध मे रक्सौल थाना मे आवेदन देकर कार्रवाई कि मांग कि गयी है .बताया जाता है कि मोबाईल फोन पर बुधवार को डॉक्टर राजीव रंजन को फोन कर रंगदारी कि मांग कि गयी है .घटना कि जानकारी मिलते ही शहर के अन्य डॉक्टरों ने स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई कि मांग कि है .इसमें हीरालाल प्रसाद, डॉ0 संजय कुमार ,डॉ0 प्रहस्त कुमार, डॉ0राजेन्द्र प्रसाद,डॉ0 अजय,डॉ0 मुराद कुमार,डॉ0 सुल्तान , डॉ0 सुशील कुमार सिंह,समेत रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शरद चन्द्र शर्मा ने आक्रोश जताया है .इस घटना के बाद डॉक्टर का परिवार दहशत मे है .गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन कि चेतावनी