डर्टी क्लिंकर को लेकर ज्ञापन सौंपा ,प्रदूषण मानक का नहीं रखा गया ध्यान तो आंदोलन दी चेतावनी
(रक्सौल डेली)बीरगंज .विगत कई दिनों से जारी आंदोलन व माननीय सांसद डॉ संजय जयसवाल की पहल पर रक्सौल में क्लिंकर की बुकिंग बंद होने के बाद पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी क्लिंकर के विरोध में आवाज उठने लगी है .जानकारी के अनुसार भारत सरकार व नेपाल सरकार के विदेश मंत्रालय के आम सहमती के बाद रक्सौल रेलवे स्टेशन पर क्लिंकर की लोडिंग व अनलोडिंग पर रोक लगा दी गयी तथा भारत से नेपाल के सिरिसिया सुखा बंदरगाह के लिए बुकिंग पर आम सहमती के बाद बीरगंज के वार्ड न 17 के अलऊ के लोगों ने विरोध जताया है .इसको लेकर सोमवार को ड्राईपोर्ट संचालक कम्पनी हिमालयन टर्मिनल के सीईओ विष्णुकांत चौधरी को बीरगंज महानगरपालिका वार्ड न.17 के वार्ड अध्यक्ष सुकरानी देवी व वार्ड न.25 सिरिसिया के वार्ड अध्यक्ष विसराज पटेल के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा है .ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि डर्टी क्लिंकर सुखा बंदरगाह पर नहीं लाने का अनुरोध किया गया है .बिना किसी तैयारी व उससे होनेवाले प्रदूषण के मानक को धन्यान में रखे बिना क्लिंकर को बीरगंज लाया गया तो सिरिसिया ,अलऊ व नेपाल के रामगढ़वा की जनता के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है .ज्ञापन के सम्बंध में हिमालयन टर्मिनल के सीईओ ने आश्वासन दिया है की उनकी मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुचाने की बात कही .जबकि स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर प्रदूषण से सम्बंधित मानक का ध्यान नहीं रखा गया तो क्लिंकर को लेकर विरोध व धरना प्रदर्शन किया जाएगा .