गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा ,जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
रक्सौल डेली : सर्राफा संघ रक्सौल के सौजन्य में स्वर्णकार सेवा समिति के तत्वधान में शहर स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में मंगलवार को नव वर्ष पर जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया .समारोह की शुरुआत सर्राफा समाज के बुधिजीविओं को दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित कर किया गया .समारोह को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष माधोलाल सर्राफ ने कहा कि जरुरतमंदों व असहायों की सेवा ही ईशवर की सेवा है .वहीं संरक्षक द्वारिका प्रसाद ने कहा कि अभी भी समाज में शिक्षा की कमी है . उन्होंने समाज के युवाओं से अपील कि की युवा आगे आए तथा स्वर्णकार कारीगरों के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करे जिससे समाज के विकास मे मदद मिलेगी .समारोह के दौरान एक हजार जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया .युवा व्यवसायी हरिनारायण प्रसाद ने कहा कि गरीबों की सेवा से आत्मसंतुष्टि मिलती है .कंबल वितरण के दौरान गिरधारी प्रसाद ,सावन कुमार ,चंदन कुमार ,ललन कुमार ,अशोक कुमार सहित सभी युवाओं ने अहम भूमिका निभायी .